मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने अपनी नृत्य कला से एक बार फिर सबका मन मोह लिया। नवदुर्गा महोत्सव के चौथे दिन रविवार की शाम मथुरा में हेमा मालिनी ने पांचजन्य प्रेक्षागृह में दिव्य व भव्य मां दुर्गा नृत्य नाटिका प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में दुर्गा सप्तशती पर आधारित नृत्य नाटिका की शुरुवात शिव सती कथा से की, जिसमे हेमा मालिनी ने सती का किरदार निभाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिया।इस दौरान प्रेम, भक्ति और रौद्र रस के भावपूर्ण नृत्य मंचन ने बड़ी संख्या में प्रस्तुति देखने पहुंचे दर्शकों का मन मोह लिया। हेमा मालिनी ने चार दर्जन से अधिक कलाकारों के साथ शिव सती, दक्ष वध, शिव तांडव,शिव पार्वती विवाह की प्रस्तुति दी
मथुरा में हेमा मालिनी का शानदार प्रदर्शन
2 months ago
37 Views
1 Min Read
Add Comment