Home » 20 रुपये में गंजेपन का इलाज…..खबर सुनते ही बेकाबू हुई भीड़
People Uttar Pradesh

20 रुपये में गंजेपन का इलाज…..खबर सुनते ही बेकाबू हुई भीड़

Meerut-BaldnessTreatment
Meerut-BaldnessTreatment

कहते हैं एक गंजे की चाहत बस यही है कि उसके सिर पर बाल उग आये। फिर क्या, अब गंजे लोगों की इसी दुखती नब्ज को पड़कर बाल उगाने वालों ने नया धंधा निकला है। जी हाँ, दरअसल, मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कुछ लोग गंजेपन के सटीक इलाज का दावा कर रहें हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले इन्होंने सोशल मीडिया और अखबार में विज्ञापन भी दिया। जिसके बाद अब मेरठ के एक बैंकट हॉल में गंजे लोगों की लंबी लाइन लगी। लाइनों में खड़े यह लोग बाल उगवाने की चाहत रखते हैं। वहीं ये लोग 20 रुपए में तेल लगाकर और 300 रुपए में तेल की शीशी बेचकर जमकर कमाई कर रहें हैं। इतना ही नहीं, 20 रुपये में गंजेपन का इलाज कराने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग यहां पहुंचे। यह भीड़ अनुमान से कहीं ज्‍यादा थी, जिसके बाद टोकन के जरिये, लोगों की भीड़ को काबू करने की कोशिश की गई।