एक चोर ने मंदिर में पहले विधिवत पूजा की फिर खुद ही प्रसाद में चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गया। जी हां, ये घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की है। जहां चोर ने एक अनोखे तरीके से हनुमान जी की प्रतिमा पर से उनका चांदी का मुकुट चुरा लिया। चोर ने पहले मूर्ति के सामने बैठकर पूजा की, हनुमान जी के सामने हाथ जोड़े फिर मंदिर में सन्नाटा देखकर मुकुट चुरा लिया। चोरी करने की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, मंदिर के पुजारी दीपक और अशोक दुबे ने बताया कि वह सुबह पूजा-पाठ और हनुमान जी का सिंगार करके घर चले गए। फिर दोपहर में मंदिर का कपाट बंदे करने पहुंचे तो देखा कि मूर्ति से मुकुट गायब था। बताया जा रहा है कि हनुमान जी के माथे पर लगा वो मुकुट पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने भेंट किया था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चोर ने पहले की पूजा फिर मुकुट लेकर फरार
1 month ago
27 Views
1 Min Read
You may also like
Allahabad • Bollywood • India News • Spirituality
महामंडलेश्वर पद से हटाई गईं ममता कुलकर्णी
19 hours ago
About the author
Editor
Posts
Allahabad • Bollywood • India News • Spirituality
महामंडलेश्वर पद से हटाई गईं ममता कुलकर्णी
19 hours ago
Add Comment