Home » चोर ने पहले की पूजा फिर मुकुट लेकर फरार
Crime India News Spirituality Uttar Pradesh

चोर ने पहले की पूजा फिर मुकुट लेकर फरार

MirzapurNews
MirzapurNews

एक चोर ने मंदिर में पहले विधिवत पूजा की फिर खुद ही प्रसाद में चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गया। जी हां, ये घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की है। जहां चोर ने एक अनोखे तरीके से हनुमान जी की प्रतिमा पर से उनका चांदी का मुकुट चुरा लिया। चोर ने पहले मूर्ति के सामने बैठकर पूजा की, हनुमान जी के सामने हाथ जोड़े फिर मंदिर में सन्नाटा देखकर मुकुट चुरा लिया। चोरी करने की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, मंदिर के पुजारी दीपक और अशोक दुबे ने बताया कि वह सुबह पूजा-पाठ और हनुमान जी का सिंगार करके घर चले गए। फिर दोपहर में मंदिर का कपाट बंदे करने पहुंचे तो देखा कि मूर्ति से मुकुट गायब था। बताया जा रहा है कि हनुमान जी के माथे पर लगा वो मुकुट पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने भेंट किया था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

https://youtube.com/shorts/rQxjVPGGxFA