झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड में लगभग एक दर्जन बच्चों को ICU में रखा गया था। रात के करीब 10:30 बजे वार्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग की लपटें पूरे वार्ड में फैल गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और स्टाफ के साथ-साथ आग में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि हादसे के समय एसएनसीयू में 49 नवजात शिशु थे जिसमें से 39 शिशुओं का रेस्क्यू किया गया था रविवार को उपचार के दौरान एक और शिशु ने दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है। इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जाहिर करते हुए नवजात बच्चों की मौत के बाद उनके परिजनों ने को 5 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50,000 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
Add Comment