Home » रिश्वत लेते स्टेनोग्राफर गिरफ्तार
Agriculture Uttar Pradesh

रिश्वत लेते स्टेनोग्राफर गिरफ्तार

Moradabadnews-Thakurdwaratehsil
Moradabadnews-Thakurdwaratehsil

UP के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां विजिलेंस टीम ने बीते शनिवार को ठाकुरद्वारा तहसील के SDM मनी अरोड़ा के स्टेनोग्राफर सचिन कुमार शर्मा को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की टीम कुछ दिनों से मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के एसडीएम पर नजर रख रही थी। किसान मोहित कुमार ने विजिलेंस टीम को शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिन शर्मा ने हमारी कृषि भूमि को गैर-कृषि भूमि में बदलने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शनिवार को विजिलेंस टीम ने किसान को केमिकल लगे नोटों के साथ एसडीएम ऑफिस भेजा। जैसे ही सचिन शर्मा ने रिश्वत के पैसे लेकर उसे गिनना शुरू किया, उसी समय टीम ने सचिन को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम के एक इंस्पेक्टर ने बताया कि शर्मा ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से उसे 50 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि आज सीएम योगी मुरादाबाद दौरे पर आने वाले हैं। उससे पहले इस तरह की कार्रवाई से पुरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।