Home » शहीदों का सम्मान और पुलिसकर्मियों को इनाम…. योगी ने किया ये बड़ा ऐलान
Local News - Lucknow Uttar Pradesh Yogi

शहीदों का सम्मान और पुलिसकर्मियों को इनाम…. योगी ने किया ये बड़ा ऐलान

PoliceSmritiDivas2024
PoliceSmritiDivas2024

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ पुलिस लाइन में बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यूपी पुलिस के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। इस मौके पर सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान क‍िया है।

इसके साथ ही बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस अकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार समेत अन्य चीजों के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 करोड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। आपको बता दें, इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी। इसके साथ ही सीएम योगी ने पुलिस विभाग के नये बहुमंजिला आवासीय भवनों की लिफ्ट व अन्य रखरखाव के लिए एक हजार 380 करोड़ रुपये के कार्पस फंड की घोषणा भी की।
जिसके बाद इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मी रोहित कुमार और सचिन राठी के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया, साथ ही पुलिकर्मियों के कामों और उनकी मेंहनत की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बेहतर काम किए हैं और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के ल‍िए काम कर रही है।