प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर दस्तावेजों को वापस देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ये दस्तावेज ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय के इतिहास का महत्वपूर्ण पहलू’ हैं और इन्हें कथित तौर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के आदेश पर संग्रहालय से वापस ले लिया गया था। रिज़वान कादरी का कहना है कि मैंने सितंबर 2024 में सोनिया गांधी को भी एक पत्र लिखा था जिसमें अनुरोध किया था कि यूपीए के शासनकाल में लगभग आठ अलग-अलग खंडों से 51 कार्टन, जिसमें जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तिगत पत्र भरकर सोनिया गांधी के पास पहुंचाए गए थे, या तो संस्थान को वापस कर दिए जाएं या हमें उन्हें स्कैन करने की अनुमति दी जाए। चूँकि उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए अब मैंने राहुल गांधी से अपील की है कि या तो सोनिया गांधी से ओरिजनल पत्र दिलवाएं या फिर इनकी फोटोकॉपी या डिजिटल कॉपी दिलवाई जाए।
PradhanmantriSangrahalaya-Rahulgandhi












Add Comment