कान्हा की नगरी मथुरा में राधाष्टमी के दौरान सुदामा चौक पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ के चलते दो महिलाये भीड़ में फंस गयी। इसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसाते हुए भीड़ को खदेड़ा और गिरी हुई महिलाओं को वहां से बाहर निकाला। भीड़ में पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी, इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस प्रसाशन भक्तों पर लाठी चार्ज करते नजर आ रहा है।
दरअसल, राधा रानी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए यहां देश विदेश से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हैं। भक्त राधारानी के एक झलक पाने के लिए इतने उत्सुक है क़ि वे एक दूसरे को धक्का मुक्की करते नजर आ रहें हैं, आपको बता दें, राधारानी का यह मंदिर 250 मीटर ऊँची पहाड़ियों पर स्थित है, राधा अष्टमी के दिन इस मंदिर को फूलों से सजाया जाता है, इस दिन देश विदेश से राधे के भक्त राधे के धुन में सराबोर होकर बरसाने पहुंचते हैं, और नाच नाच कर झूम उठते हैं।
ऐसे में पुलिस प्रसाशन ने यहां आएं श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यापक इंतजाम भी किए थे। लेकिन लाखो संख्या में आएं श्रद्धालुओं की भीड़ से पुलिस प्रसाशन के भी पसीने छूट गए।
Add Comment