Home » हम राम मंदिर को उड़ा देंगे
Cyber-crime Uttar Pradesh

हम राम मंदिर को उड़ा देंगे

Rammandir-Terroristthreat
Rammandir-Terroristthreat

कनाडा की शह से खालिस्तानियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वे सीधे अयोध्या के राम मंदिर को निशाना बनाने लगे हैं, जी हाँ, राम मंदिर से जुडी एक बड़ी खबर सामने आयी है जहां, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर हिंदुओं की आस्था के बड़े केंद्र राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है। आतंकी संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा, 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी और हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की बुनियाद हिला देंगे।

बताया जा रहा है कि पन्नू ने यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया है, इसके साथ ही खालिस्तानी आतंकी ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों को हिंदू मंदिरों पर हो रहे खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की धमकी भी दी है। आपको बता दें, पन्नू की इस धमकी को अयोध्या के लिए एक बड़े खतरे के तौर पर देखा जा रहा है। पन्नू के वीडियो में पीएम मोदी की अयोध्या राम मंदिर में प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी दिखाई गई हैं।

Rammandir-Terroristthreat

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts