हर साल देशभर में दशहरे के मौके पर जगह-जगह रावण दहन का आयोजन किया जाता है। शहर के कई हिस्सों रामलीला और मेले का भी आयोजन होता है। बात करें लखनऊ की, तो लखनऊ में भी हर बार की तरह इस बार भी दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी ऐशबाग के रामलीला मैदान में सबसे बड़े आयोजन की तैयारी हो रही है।
जी हाँ, अगर लखनऊ में रावण दहन के लिए सबसे अच्छी जगह की बात होती है, तो सबसे पहले रामलीला मैदान का नाम ही आता है। हर साल यहां रावण के सबसे विशाल पुतले का दहन किया जाता है। इस बार भी यहां लगभग 80 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। आपको बता दें, यह आयोजन शाम 8:30 बजे शुरू होगा और रावण पर विजय के साथ जश्न मनाया जाएगा, यहां आपको रावण दहन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने का मौका मिलेगा। वहीं पिछले साल की तरह ही इस बार भी आकाशीय आतिशबाजी पर अधिक ज़ोर दिया गया है। इस आतिशबाज़ी को बाहर खड़े लोग भी आराम से देख पायेंगें।
Add Comment