
शहर में रोडवेज बसों के आने से जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे यात्रियों को भी अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए अब बस स्टेशनो को शहर के बाहर संचालित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए भूमि की तलाश भी की जाएगी। जिसे लेकर शनिवार को परिवहन निगम लखनऊ मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक अंकुर विकास ने कहा है कि इसे लेकर 12 नवंबर को परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेंगे। जिसमें सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को संबंधित जिले के डीएम से नामित उपजिलाधिकारी को शामिल कराने के लिए कहा गया है।
Add Comment