Home » हार के डर से प्रशासन को आगे कर रही भाजपा
Politics Uttar Pradesh

हार के डर से प्रशासन को आगे कर रही भाजपा

SamajWadiParty-ShivpalSinghYadav
SamajWadiParty-ShivpalSinghYadav

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश की सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन भी यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन को निशाने पर रखा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कटेहरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन की भूमिका ठीक नहीं है।

भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से डरी हुई है इसीलिए वह प्रशासन को आगे कर रही है लेकिन प्रशासन और भाजपा दोनों को याद रखना चाहिए कि जनता पर दबाव डालकर और धमका कर जनता से समर्थन हासिल नहीं किया जा सकता।भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने आगे कहा है कि व्यापारियों और आम लोगों के घर छापे डलवाए जा रहे हैं तो वहीं बड़े लोगों से हमदर्दी जताई जा रही है। किसान परेशान हैं, युवाओं के पास नौकरी नहीं है लेकिन भाजपा सरकार इन सब पर ध्यान देने के बजाय उसका सिर्फ लोगों के उत्पीड़न पर जोर दे रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज अब नहीं बची है।

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts