रविवार को हुई संभल हिंसा का मामला अब संसद तक पहुंच गया है। विपक्षी राजनीतिक दल राज्य सरकार और पुलिस पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, बीजेपी सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमानों के बीच भेदभाव पैदा करने के लिए कर रही है जो न प्रदेश के हित में है और न ही देश के। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संभल में जो तीन मुस्लिमों की मौत हुई वह फायरिंग नहीं, ये उनकी हत्या है। इसमें जो भी अधिकारी शामिल हैं उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, जब से बाबरी मस्जिद और राम मंदिर का जजमेंट आया है तब से एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। कानून कोई चीज है या नहीं है, जिस दिन कोर्ट में सुनवाई होती है उस दिन ऑर्डर हो जाता है और उसी दिन सर्वे भी हो जाता है। 1948 में बाबरी मस्जिद मामले में भी ऐसा ही हुआ था।
कानून नाम की कोई चीज है या नहीं – ओवैसी
1 month ago
23 Views
1 Min Read
Add Comment