Home » क्या यूपी वालों से ऐसे हालात भी नहीं संभलते ?
Congress Politics Uttar Pradesh

क्या यूपी वालों से ऐसे हालात भी नहीं संभलते ?

SambhalViolence-Rahulgandhi
SambhalViolence-Rahulgandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के संभल जाने पर रोकने से प्रियंका गाँधी ने कहा, राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं। उन्हें रोका नहीं जा सकता। राहुल गांधी जी ने यह भी कहा कि मैं यूपी की पुलिस के साथ अकेला चला जाऊंगा, लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं हुई। पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है। यूपी में अगर ऐसे हालात भी संभाले नहीं जा सकते तो BJP इतने गर्व से क्यों कहती है कि हमने लॉ एंड ऑर्डर संभाल रखा है।

SambhalViolence-Rahulgandhi