Home » बदायूं में बनेगा नीलकंठ मंदिर या शम्सी जामा मस्जिद
Supreme court Uttar Pradesh

बदायूं में बनेगा नीलकंठ मंदिर या शम्सी जामा मस्जिद

Sambhalviolence-Supremecourt
Sambhalviolence-Supremecourt

उत्तर प्रदेश में संभल के बाद अब बदायूं में जामा मस्जिद पर विवाद खड़ा हो गया है। बदायूं में शम्सी जामा मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर बताकर कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसमें हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि नीलकंठ महादेव मंदिर को तोड़कर वहां जामा मस्जिद बनाई गई थी। वहीं, मुस्लिम पक्ष का दावा है कि शस्मी जामा मस्जिद में कभी मंदिर या मूर्ति होने का कोई सबूत नहीं मिला है। उनका कहना है कि सूफी विचारक बादशाह शमशुद्दीन अल्तमश की ओर से इस मस्जिद का निर्माण कराया गया था। इसे लेकर जो दावे किए गए हैं वो सभी झूठे हैं। आपको बता दें कि शम्सी जामा मस्जिद को लेकर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन अब कोर्ट ने यह सुनवाई 10 दिसंबर को करने का आदेश दिया है।

Sambhalviolence-Supremecourt