Home » अनोखा मामला… लल्लू की मौत पर गाँववालों ने कराया अंतिम संस्कार
Uttar Pradesh

अनोखा मामला… लल्लू की मौत पर गाँववालों ने कराया अंतिम संस्कार

ShamliNews-DogDeath
ShamliNews-DogDeath

उत्तर प्रदेश के शामली से एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है, जहां मोहल्ले के कुत्ते की मौत के बाद गांववालों ने मिलकर उसका अंतिम संस्कार किया। आपको बता दें, इस कुत्ते का नाम लल्लू था। लल्लू जन्म के बाद से मोहल्ले में ही रहता था। वह सभी के घर पर आता जाता रहता था और गली में चुपचाप बैठा रहता था। मोहल्लेवासियों का कहना है कि उसने कभी भी किसी को काटा नहीं था और ना ही कोई चोट पहुंचाई। सभी लोग उसे दुलार करते थे और सभी उसे खाना खिलाते थे। वह जन्म के बाद से पूरे मोहल्ले में सबका दुलारा था।
गाँव वालों ने बताया कुछ दिनों से लल्लू काफी बीमार था। बीमारी के कारण ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद गाँव वालों ने पूरी विधि विधान के साथ लल्लू की शव यात्रा निकाली और शहर के रेलवे क्रासिंग के पास उसको दफना दिया। जिसके बाद गाँव वालों ने उसके फोटो पर फूल और माला चढ़ाया। सभी ने मिलकर कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।