Home » जो ऐसी बातें करेगा बाद में वो पिटेगा
Politics Uttar Pradesh

जो ऐसी बातें करेगा बाद में वो पिटेगा

ShivpalSinghYadav
ShivpalSinghYadav

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को घिरोर क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में आयोजित जनसभा में भाग लेने पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी के “बटोगे तो कटोगे” वाले नारे पर एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि “पीडीए न तो बटेगा और न ही कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा बाद में वो पिटेगा।” वहीं शिवपाल ने बीजेपी प्रत्याशी और सैफई परिवार के रिश्तेदार अनुजेश यादव पर भी उनका नाम लिए बिना कहा कि “अब रिश्तेदारी टूट चुकी है और इन्हें कभी भी पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। यदि वह रिश्तेदारी चलाना चाहते हैं तो पर्चा वापस कर लें।” साथ ही शिवपाल यादव ने जिले के डीएम सहित सभी अन्य अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “ये अधिकारियों की जिम्मेदारी है की चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराए जाएं और कोई भी अधिकारी मतदाताओं को डराए-धमकाएं नहीं।”

ShivpalSinghYadav

Posts