प्रयागराज में हो रहे छात्र प्रदर्शन को लेकर सिसायत गरमा गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे पर अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। अखिलेश पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ”दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि, “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं”- आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं। इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना तय है।”
सपा का समाप्तवादी पार्टी बनना तय
2 months ago
30 Views
1 Min Read
You may also like
About the author
Anshi
Posts
Allahabad • India News • Religious • Spirituality
भारत में 80 प्रतिशत मस्जिदें मंदिरों के ऊपर
6 days ago
Add Comment