इन दिनों संसद के शीतकालीन सत्र में डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासत उफान पर है। वहीं कल दोनों पक्षों की ओर से विरोध प्रदर्शन के बीच संसद परिसर में धक्का मुक्की भी हुई, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के धक्का देने से बीजेपी के दो सांसदों को चोट आई हैं। ऐसे में सपा सांसद डिंपल यादव ने संसद में हुई धक्का मुक्की के लिए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कल संसद के मकर द्वार पर जिस तरह का नजारा देखने को मिला वैसा भारत के इतिहास में आज तक देखने को नहीं मिला, इसके लिए बीजेपी के सांसद ही पूरी तरह जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा एक पक्ष को ही आगे लेकर चलती है वो कभी भारत के संविधान को, भारत के लोकतंत्र और भारत के लोगों को लेकर आगे नहीं बढ़ती है। उन्होंने कहा हम बस इनता ही कहना चाहते है कि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद, जनता से माफी मांगे।
पूरी तरह वही जिम्मेदार हैं …
9 hours ago
6 Views
1 Min Read
Add Comment