सुल्तानपुर एनकाउंटर में राजनीतिक दलों के साथ साथ अब परिवार जन भी यूपी पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं, दरअसल पुलिस की एफआईआर के मुताबिक मंगेश यादव के पास से अमेरिकन टूरिस्टर बैग, 3 ब्रांडेड टी शर्ट्स और 2 ब्रांडेड पैंट मिली थीं। लेकिन मंगेश के घर के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि उसके पास इतने महंगे कपड़े कहां से आए?
पुलिस द्वारा किये गए एनकाउंटर पर अब सवाल उठ रहे है आएये जानते हैं इस मामले के पूरी कहानी। सुल्तानपुर निवासी मंगेश यादव पर 8 मुकदमें दर्ज थे, सभी मुकदमें लूट और वाहन चोरी के थे जिसमे से एक मुकदमा गैंगस्टर एक्ट का भी था, मंगेश को पुलिस ने दो बार गिरफ्तार किया था लेकिन मंगेश ने कभी पुलिस पर ना कोई गोली चलाई ना चाकू मारी, लेकिन एनकाउंटर के वक्त एसटीएफ दावा करती है की मंगेश के पास दो हथियार थे । पुलिस के मुताबिक 28 अगस्त को मंगेश ने सुल्तानपुर कोतवाली में भरत ज्वेलर्स से करोड़ों की लूट की थी वहीं उसकी बहन का दावा है की मंगेश 28 अगस्त को उसके साथ स्कूल की फीस जमा करने गया था।
Add Comment