Home » शिक्षकों के आंदोलन के बाद योगी सरकार पीछे हटती नजर आ रही
Uttar Pradesh

शिक्षकों के आंदोलन के बाद योगी सरकार पीछे हटती नजर आ रही

teachers-upgovt-standoff
teachers-upgovt-standoff

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से डिजिटल हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया गया था। जिसका शिक्षक संगठन की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ने डिजिटल उपस्थिति पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही एक समिति बनाने का निर्देश दिया जोकि डिजिटल उपस्थिति मे आ रही सभी समस्याओं कों निस्तारित करेगी।

यह समिति राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की डिजिटल उपस्थिति पर सर्वदलीय बैठक करेगी। शिक्षकों की सहमति मिलने और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर इस दिशा में आगे कदम उठाया जाएगा। इस तरह शिक्षकों के आंदोलन के बाद योगी सरकार पीछे हटती नजर आ रही है।