Home » महाराष्ट्र लूटने वालों को जेल में डालूंगा – आदित्य ठाकरे
Politics Uttar Pradesh

महाराष्ट्र लूटने वालों को जेल में डालूंगा – आदित्य ठाकरे

UBTLeader-Adityathackeray
UBTLeader-Adityathackeray

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी और शिंदे गुट पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने महाराष्ट्र को लूटने का काम किया, मैं उन्हें बर्फ की सिल्ली पर लिटाऊंगा और जेल में डालूंगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले दो सालों में महाराष्ट्र में झगड़े कराए, लेकिन उनकी पार्टी “महाराष्ट्र धर्म” का पालन करती है।

आदित्य ने कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व चूल्हा जलाता है, जबकि बीजेपी का हिंदुत्व घर जलाता है। यह चुनाव बदले की नहीं बल्कि अस्तित्व की लड़ाई है। उन्होंने बीजेपी पर युवाओं के लिए रोजगार की कमी का भी आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार बनने पर रोजगार का ध्यान रखा जाएगा। आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की परियोजनाएं गुजरात ले जाई गईं, जो राज्य के हितों के खिलाफ है।

UBTLeader-Adityathackeray

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts