Home » मोहब्बत तो राहुल गांधी दुकान में बेचते हैं और….
Politics Uttar Pradesh

मोहब्बत तो राहुल गांधी दुकान में बेचते हैं और….

UnionMinister-GirirajSingh
UnionMinister-GirirajSingh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा द्वारा संसद में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर नारे के साथ एक नया थैला लेकर आने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब कांग्रेस को लगा कि हिंदू वोट खिसकते जा रहे हैं, तो उन्होंने ‘फिलिस्तीन’ का थैला हटा दिया और अब हिंदुओं की वकालत शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जी मोहब्बत दुकान में बेचते हैं और हर जगह नफरत फैलाते हैं। इसके आगे तो राहुल गाँधी कुछ किये ही नहीं हैं।

UnionMinister-GirirajSingh