केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा द्वारा संसद में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा पर नारे के साथ एक नया थैला लेकर आने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब कांग्रेस को लगा कि हिंदू वोट खिसकते जा रहे हैं, तो उन्होंने ‘फिलिस्तीन’ का थैला हटा दिया और अब हिंदुओं की वकालत शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जी मोहब्बत दुकान में बेचते हैं और हर जगह नफरत फैलाते हैं। इसके आगे तो राहुल गाँधी कुछ किये ही नहीं हैं।
मोहब्बत तो राहुल गांधी दुकान में बेचते हैं और….
3 hours ago
6 Views
1 Min Read
![UnionMinister-GirirajSingh](https://hindnews.live/wp-content/uploads/2024/12/Capture-139.png)
Add Comment