उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, अमेठी जिले में बीती शाम किराए के घर पर रहने वाले सहायक अध्यापक और उसके परिवार की हत्या कर दी गई। यह हादसा अमेठी के शिवरतगंज क्षेत्र में हुआ, जहां अध्यापक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए, मृतक अध्यापक के पिता रामगोपाल ने बताया कि हम लोगों को कुछ पता ही नही की यह सब कैसे हुआ, वह मजदूरी के बाद जैसे ही घर आए उन्हे इस घटना की सूचना मिली कि उनके बेटे के साथ साथ उनकी बहू और बच्चों की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान बताया कि तीन से अधिक बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है, इसमें दो से अधिक असलहों का भी इस्तेमाल किया गया है।
अमेठी हत्याकांड: एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या
3 months ago
38 Views
1 Min Read
Add Comment