“लाठी खा लेना लेकिन हर हाल में मतदान करना” उपचुनाव से पहले सपा कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों को ये संदेश दे रहे हैं। यूपी उपचुनाव में सपा एक नया अभियान चला रही है जिसमें सपा अपने समर्थकों और वोटरों से हर हाल में बूथ पर जाने के लिए कह रही है। सपा कार्यकर्ता उपचुनाव वाली 9 सीटों पर वोट देने के लिए लोगों को समझा रही है कि लाठी- गाली खा लेना, पर बूथ पर जाने से न रुकना। बूथ पर जो अधिकारी जुल्म करें उसका वीडियो बना लेना ताकि जब भी सरकार आए तो उन अधिकारियों पर कार्यवाही हो सके। दअरसल,सपा का आरोप है कि उसके समर्थकों खासकर अल्पसंख्यको को मतदान करने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशाशन उनके पहचान पत्र अपने पास रख लेते हैं।
सपा का नया अभियान लाठी खाओ करो मतदान
1 month ago
28 Views
1 Min Read
Add Comment