यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है। आए दिन नेताओं में वार-पलटवार का दौर कभी जुबानी तो कभी ‘पोस्टर वार’ के जरिए जारी रहता है। हाल ही में झारखंड जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ के “बटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि बीजेपी तो डिवाइन एंड रूल में विश्वास रखती है, अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए,’भारत का समाज ऐसे नारों को समर्थन नहीं देगा”। दअरसल बीते कुछ दिनों से सीएम योगी अपने भाषणों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जिक्र कर हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं। उनके इस बयान के बाद लखनऊ में जगह-जगह बीजेपी नेताओं की ओर से पोस्टर भी लगाए गए। जिसके जवाब में सपा कार्यकर्ताओं की ओर से ‘ना बंटेंगे ना कटेंगे, मठाधीश सत्ता से हटेंगे का पोस्टर लगाया गया।
ना बटेंगे ना कटेंगे मठाधीश सत्ता से हटेंगे
2 months ago
28 Views
1 Min Read
Add Comment