Home » महाकुंभ 2025 के लिए चलाई जाएंगी 3 हजार स्पेशल ट्रेन
Spirituality Uttar Pradesh

महाकुंभ 2025 के लिए चलाई जाएंगी 3 हजार स्पेशल ट्रेन

UPGovt.Mahakumbh2025
UPGovt.Mahakumbh2025

अगले माह से शुरू होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इसके लिए पहली बार रेलवे ने 3000 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। यानी इस बार कुल 13 हजार रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि महाकुंभ 2025 को देखते हुए पहली बार बड़ी संख्या में मेमू ट्रेनों का इंतजाम किया गया है। इससे करोड़ों श्रद्धालुओं को आने जाने में सुविधा होगी और समय की भी काफी बचत होगी। साथ ही मेले के दौरान ट्रेनें इस तरह से लगाई जाएंगी कि यात्रियों को फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल कम से कम करना पड़े। रेल मंत्री ने आगे कहा कि प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर 48 नए प्लेटफॉर्म और 21 फुटओवर ब्रिज बनाए गए हैं।

UPGovt.Mahakumbh2025