Home » जिन्हें भविष्य की कोई चिंता नहीं,वो अतीत खोदने में लगे हैं – अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Uttar Pradesh

जिन्हें भविष्य की कोई चिंता नहीं,वो अतीत खोदने में लगे हैं – अखिलेश यादव

UPNews-AkhileshYadav
UPNews-AkhileshYadav

यूपी के संभल में पिछले 46 साल से बंद पड़े मंदिर के बाद अब कुएं की खुदाई चल रही है जिसमें से तीन खंडित मूर्ति निकली है। सूत्रों के मुताबिक यह मूर्ति पार्वती जी, गणेश और कार्तिकेय जी की है। संभल को लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है। इसपर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके पास भविष्य की कोई योजना नहीं है, वे अतीत खोजने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आप यूपी में या देश में कहीं भी इस तरह के अभियान चलाते हैं, तो आपको बहुत सारी चीजें मिलेंगी। इसीलिए मैं कहता हूं कि हम ऐसे खोदने वाले लोग नहीं हैं, हम नए रास्ते पर चलने वाले लोग हैं, जो नहीं जानते कि वे भविष्य में क्या करना चाहते हैं, वो अतीत खोदने में लगे हुए हैं।

UPNews-AkhileshYadav

Posts