बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदू मंदिरों पर हो रहें हमलों और अत्याचारो के विरोध में भारत में प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। विपक्ष के साथ साथ अब सत्ता पक्ष के नेता भी इसका विरोध प्रदर्शन कर सरकार से की मांग कर रहे हैं। जी हां, दरअसल, उत्तर प्रदेश के बस्ती में भाजपा विधायक अजय सिंह ने बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और मंदिर पर हो रहे हमले के विरोध में एक अलग तरीके से प्रदर्शन किया है उन्होंने गधा लेकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें, कि पूरे देश में ही बांग्लादेश के हालातों को लेकर अलग अलग प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन बस्ती का ये प्रदर्शन वाकई सबसे अलग रहा है। खास बात ये रही कि गधे को बांग्लादेश का कार्यवाहक पीएम बनाकर और हाथों में मशाल लेकर पूरे शहर में मार्च निकाला गया।
इस दौरान बीजेपी विधायक अजय सिंह अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लेकर संयुक्त राष्ट्र की कार्यशैली पर भड़कते भी नजर आए उन्होंने साफ साफलफ्जों में कहा कि जिस तरह से बात बात पर संयुक्त राष्ट्र संज्ञान लेता है तो अब वो शांत क्यों बैठा हुआ है? इस दौरान विधायक ने कहा कि, अब बांग्लादेश में हो रही हरकतों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाया जाना चाहिए। और जरूरत पड़े तो बांग्लादेश से भारत युद्ध करे और हिंदुओं को बचाये।
Add Comment