Home » बाराबंकी की फर्जी कंपनी ने ठगे 75 करोड़
Uttar Pradesh

बाराबंकी की फर्जी कंपनी ने ठगे 75 करोड़

UPNews-Barabankifraud
UPNews-Barabankifraud

यूपी के बाराबंकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें बाराबंकी पुलिस ने 75 करोड़ की बड़ी ठगी करने वाली फर्जी कंपनी का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक LUCC नामक फर्जी कंपनी, बाराबंकी में लोगों को उनकी रकम दुगनी करने का लालच दे कर करोड़ों की ठगी करती थी। मामला तब सामने आया जब बाराबंकी की एक महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी करने वाले 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि यह फर्जी कंपनी पिछले 12 साल से जिले में एक्टिव है और इसकी पूरे जिले भर में 56 शाखाएं हैं। इनके पास से पुलिस ने 33 पासबुक, 5 बॉन्ड पेपर और दो कारें बरामद की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों और कंपनी के तार दुबई से जुड़े हुए हैं।

UPNews-Barabankifraud

Posts