Home » ऑनलाइन गेम में बाजी हारने पर छठी कक्षा के छात्र ने दी जान
Uttar Pradesh

ऑनलाइन गेम में बाजी हारने पर छठी कक्षा के छात्र ने दी जान

UPNews-Child-OnlineGame
UPNews-Child-OnlineGame

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ रहने वाले कक्षा छह के 15 वर्षीय छात्र ने कमरे में लगे पंखे से खुदकुशी कर ली। जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। छात्र का नितिन शर्मा है। जानकारी के मुताबिक, नितिन की मौत की वजह लोग ऑनलाइन गेम में दो से ढाई लाख रुपये हार का कारण बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से चिंता में था।

शुक्रवार की शाम बाजार से वापस घर लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी नितिन ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद अंदर से जवाब न मिलने पर लोग दरवाजा तोड़कर कमरे में गए। जहां सभी नितिन का शव पंखे से लटकता देख दंग रह गए। सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर शव को परिजनों को सौंप दिया। गाँव वालों ने बताया, कि नितिन काफी तेज दिमाग का था। लेकिन जब से उसे मोबाइल पर गेम का चस्का लग गया था। तब से वह मोबाइल गेम में बिजी रहता था। क्या पता था कि यह गेम उसकी मौत का कारण बन जाएगा।