Home » अगर जुलूस निकल सकता है तो कोई शोभायात्रा क्यों नहीं ?
Uttar Pradesh Yogi

अगर जुलूस निकल सकता है तो कोई शोभायात्रा क्यों नहीं ?

UPNews-CMYogi
UPNews-CMYogi

उत्तर प्रदेश में कल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ जिसमें विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। वहीं सीएम योगी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि 2017 से अब तक प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुए हैं जबकि 2012 से 17 तक सपा कार्यकाल के दौरान 815 सांप्रदायिक दंगे हुए जिसमें लगभग 200 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद सीएम योगी ने संभल मुद्दे पर सपा विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वहां का पठान और शेख कह रहा है कि हमारे पूर्वज हिंदू थे। बाबरनामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया है। पुराण भी कहता है कि श्रीहरि का दसवां अवतार भी संभल में होगा। योगी ने बयान देते हुए आगे कहा कि झंडा लगाने में क्या समस्या हो रही है, क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लग सकता? मैं पूछना चाहता हो कि जब हिन्दू मोहल्ले से मुस्लिमों का जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से कोई शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती।

UPNews-CMYogi

About the author

Editor

Add Comment

Click here to post a comment

Posts