
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब बिना छुट्टी लिए लम्बे समय तक शिक्षकों का गायब रहना पड़ सकता है भारी। जी हाँ, दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में बिना अवकाश लिए ही गायब रहने वाले शिक्षक-कर्मचारियों पर सख्ती शुरू कर दी है। अब बिना अवकाश लिए लंबे समय से गायब चल रहे शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी और -बेसिक शिक्षा अधिकारी भी नपेंगे।
विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षक-कर्मचारियों के किसी भी तरह के अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे। बता दें, परिषदीय विद्यालयों में तमाम शिक्षक व कर्मचारी, आपसी सांठगांठ से बिना अवकाश लिए ही लंबे समय तक गायब रहते हैं इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब सख्ती शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि हाल में न्यायालय में कई ऐसी याचिका दाखिल हुई है, जिसमें लम्बे समय से शिक्षक व कर्मचारी वेतन भुगतान रोकने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। ऐसे में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अवकाश पर सख्ती की जाएगी।












Add Comment