Home » UPNews-गिड़गिड़ाती रही रोती रही….फिर भी पति पर बरसा दीं गोलियां
Crime Uttar Pradesh

UPNews-गिड़गिड़ाती रही रोती रही….फिर भी पति पर बरसा दीं गोलियां

UPNews-Gorakhpur
UPNews-Gorakhpur

गोरखपुर के अमटौरा गांव एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां साइकिल हटाने के विवाद में मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले मनबढ़ों ने घर पर चढ़कर शिवधनी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घर के बाहर छप्पर में आग लगाकर फरार हो गए। वहीं बीच-बचाव करने में पत्नी हेमलता के बाएं हाथ में भी गोली लग गई, महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इधर, हत्या के बाद गांव में दहशत माहौल मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की। परिजनों और ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
गीडा पुलिस ने अमटौरा निवासी मुख्य आरोपी शशि शंकर उर्फ पिकलू सिंह समेत पांच नामजद आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 312 बोर के लाइसेंसी असलहे से घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। आपको बता दें, शिवधनी निषाद के घर पर सोमवार को मुंडन कार्यक्रम था। इस दौरान रास्ते में खड़ी साइकिल हटाने को लेकर पड़ोस में रहने वाले शिवधनी से मनबढ़ आरोपी से विवाद हुआ था, जिसके बाद मनबढ़ों ने शिवधनी को मारा भी था जिससे शिवधनी को चोटें भी आई थीं। रात के समय ही थाने पहुंचकर उन्होंने तहरीर दी। अपराह्न तीन बजे वह वापस आए तो तहरीर देने से नाराज मनबढ़ों ने घर पर चढ़कर शिवधनी को गोली मार दी। इस दौरान बीचबचाव में आई पत्नी के हाथ में भी गोली लग गई। मनबढ़ों के फरार होने के बाद दंपती को पीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवधनी को मृत घोषित कर दिया।