उत्तर प्रदेश में कानपुर के चकेरी इलाके में सड़कों पर हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि सड़कों पर लगभग 50 युवक बुलेट पर सवार होकर सड़कों पर बम फोड़ते और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। बिना हेलमेट न केवल खतरे में हैं, बल्कि सड़क पर अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक स्थिति पैदा कर रहे हैं। इसमें युवक बेखौफ होकर कानून की धज्जियां उड़ाते और बम पटाखे फोड़कर दहशत फैला रहे हैं। इस मामले में संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीसीपी ईस्ट राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर चकेरी थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में नजर आ रहे गाड़ी के नंबरों से युवकों की पहचान कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बेखौफ सड़कों पर बम फोड़ कर हुड़दंग मचाते युवक
2 months ago
40 Views
1 Min Read
Add Comment