Home » महिलाओं के कपड़ों की माप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर
Lifestyle Uttar Pradesh

महिलाओं के कपड़ों की माप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर

UPNews-MaleTailor
UPNews-MaleTailor

देश में महिलाओं के साथ बढ़ती घटनाओं को देखते हुए महिला आयोग ने सरकार के सामने एक बड़ा प्रस्ताव रखा है. प्रस्ताव में पुरुष टेलर द्वारा महिलाओं के कपड़ों का माप लेने पर रोक लगाने की मांग कि है. जिसमें पुरूषों की जगह महिलाओं के माप लेने के लिए महिला टेलर का होना जरूरी होगा. इसके साथ ही जिम या योगा सेंटर्स में भी महिला ट्रेनर का होना अनिवार्य होगा. वहीँ, स्कूल बसों में महिला टीचर या महिला सुरक्षा कर्मी को तैनात करना होगा. इसके साथ ही कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी व महिलाओं के लिए अलग शौचालय होना चाहिए. आपको बता दें कि, ये प्रस्ताव महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला आयोग ने सरकार के सामने पेश किया है. हालांकि प्रस्ताव को मंजूरी मिलना अभी बाकी है।

UPNews-MaleTailor