Home » क्या आप भी पी रहे केमिकल वाला दूध
Health Health Awareness Uttar Pradesh

क्या आप भी पी रहे केमिकल वाला दूध

UPNews-PoisonousMilk
UPNews-PoisonousMilk

अगर आप भी कर रहे हैं मार्केट का दूध इस्तेमाल, तो हो जाइए सावधान क्योंकि मार्केट का जो दूध या पनीर आप इस्तेमाल कर रहे है असल में वो जानलेवा हो सकता है। आप अच्छी सेहत बनाने के लिए पनीर नहीं बल्कि जहर खा रहे हैं। जी हां, ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां एक व्यापारी 20 साल से जहरीला दूध और पनीर तैयार कर रहा है। ये मामला यूपी के बुलंदशहर का है जहां पुलिस ने व्यापारी अजय अग्रवाल के गोदाम में छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने पूछताछ कर उससे जहरीला फॉर्मूला तैयार करने को कहा जिससे वो दूध बनाता था। आरोपी के केमिकल फॉर्मूला बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग दंग रह गए। आरोपी इस 1 लीटर केमिकल से रोज 500 लीटर दूध तैयार कर बेचता था। आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपी के गोदाम से 7 तरह के 21700 किलो केमिकल बरामद किया है। इन केमिकल में स्किल्ड मिल्क, कास्टिक पोटाश, सोया रिफाइंड जैसे कई हानिकारक पदार्थ शामिल थे।

UPNews-PoisonousMilk