लखनऊ में इन दिनों हो रहे पोस्टर वार के बीच भाजपा कार्यालय के सामने “जीतेंगे तो लूटेंगे” का पोस्टर लगाया गया है। यूपी में सीएम योगी के ‘बटंगे तो कटेंगे’ वाले बयान के बाद से आए दिन कोई न कोई पोस्टर सड़कों में देखने को मिल रहा है। ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’, ना बटेंगे ना कटेंगे, सत्ताईस के सत्ताधीश, न बांटेंगे न कटेंगे मठाधीश सत्ता से हटेंगे, जैसे नारे प्रदेश में गूंज रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता शम्सी आजाद ने सपा नेताओं पर निशाना बनाते हुए नया पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा है ‘जीतेंगे तो लूटेंगे। ’भाजपा कार्यालय और विधानसभा के सामने ये पोस्टर होर्डिंग लगाई गई है। आपको बता दें सपा नेताओं के खिलाफ लगाई गई इस होर्डिंग में सपा प्रमुख से लेकर तमाम बड़े नेताओं की फोटो इसमें लगाई गई है। देखिए हिंद न्यूज की पोस्टर वार पर खास कवरेज ।।
भाजपा ने कर दी अखिलेश की भयंकर बेइज्जती
1 month ago
43 Views
1 Min Read
Add Comment