यूपी के संभल में कभी मंदिर कभी कुआं और अब 150 साल पुरानी बावड़ी मिली है। यह बावड़ी चंदौसी के लक्ष्मण गंज इलाके में, खुदाई के दौरान लगभग 400 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई मिली है। बताया जा रहा है यह बावड़ी 250 फीट गहरी है। चंदौसी नगर पालिका के अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 46 साल से बंद भस्म शंकर मंदिर के खुलने के बाद से यह खुदाई की जा रही है। जिसमें यह बावड़ी मिली। जिसके बाद अब इस प्राचीन बावड़ी के सर्वे कराने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। और अगर जरूरी हुआ तो एएसआई से अनुरोध भी किया जाएगा। हालांकि इस बीच बावड़ी को लेकर एक नया खुलासा भी हुआ है, दरअसल, सुरेंद्र बाला रानी की पोती ने बाबड़ी को लेकर कुछ ऐतिहासिक खुलासे किये है, सुरेंद्र बाला रानी की पोती शिप्रा गेरा ने कहा कि ये संपत्ति उनके दादा- दादी की संपत्ति है। उन्होंने कहा कि उनके पिता के कोई पुत्र नहीं थे जिस कारण उनकी संपत्ति जब्त कर ली गई थी। अब वे शासन से मांग करेंगी कि उनकी पुश्तैनी बाबड़ी उन्हें सौंप दी जाए।
मेरी पुश्तैनी बाबड़ी मुझे सौंप दी जाए
1 month ago
29 Views
1 Min Read
You may also like
Allahabad • India News • Religious • Spirituality
भारत में 80 प्रतिशत मस्जिदें मंदिरों के ऊपर
1 week ago
About the author
Editor
Posts
Allahabad • India News • Religious • Spirituality
भारत में 80 प्रतिशत मस्जिदें मंदिरों के ऊपर
1 week ago
Add Comment