Home » अब घर घर लगेगा स्मार्ट मीटर
Local News - Lucknow Uttar Pradesh

अब घर घर लगेगा स्मार्ट मीटर

UPNews-SmartPrepaidMeter
UPNews-SmartPrepaidMeter

यूपी वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जिसके अनुसार दीपावली के बाद यूपी के लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू किया जायेगा। खबर के अनुसार दीपावली के बाद यूपी बिजली विभाग लखनऊ में बड़ा अभियान चलाने की तैयारी में है जिसके लिए बिजली विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दे दिए हैं।लखनऊ में स्मार्ट मीटर को लगाने के लिए 3 फेज में काम किया जाएगा।

बता दें की पहले चरण में लखनऊ के गोमतीनगर, चिनहट, महानगर, कानपुर रोड, चौक, ठाकुरगंज, रेजीडेंसी, आलमबाग और राजाजीपुरम डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगाए जानें के बाद बिजली की सप्लाई के लिए इसे रिचार्ज करना होगा। हर उपभोक्ता की ऑनलाइन आईडी होगी, जिससे मीटर रिचार्ज किया जायेगा और बैलेंस समाप्त होने से पहले अगर रिचार्ज नहीं कराया गया तो बिजली तत्काल बंद हो जाएगी।

UPNews-SmartPrepaidMeter