Home » यूपी में फिर एक बड़ा रेल हादसा, यात्रियों की बढ़ी चिंताएं
Accidents Uttar Pradesh

यूपी में फिर एक बड़ा रेल हादसा, यात्रियों की बढ़ी चिंताएं

UPSaharanpur-RailAccident
UPSaharanpur-RailAccident

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आज फिर एक बड़ा रेल हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से मेरठ के बामहेड़ी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब मालगाड़ी सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह 6 बजे की है ,सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी समेत रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे से रेलवे अधिकारियों में अफरा तफरी जरूर मच गई। आपको बता दें, इससे पहले कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास भी ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसमें कई यात्री घायल हो गए थे। जिससे रेल यात्रियों की चिंताएं बढ़ गयी है, लेकिन रेलवे विभाग ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

UPSaharanpur-RailAccident