Home » दिखाया जवान दुल्हन, करा दिया इनसे निकाह
Crime Entertainment World India News Uttar Pradesh

दिखाया जवान दुल्हन, करा दिया इनसे निकाह

UTTAR PRADESH
UTTAR PRADESH

मेरठ में रहने वाले अजीम मियां की शादी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल …रमजान के दौरान अजीम के भाई भाभी ने उनका रिश्ता एक लड़की से तय किया था। जिसके बाद ईद के दिन अजीम रिश्तेदारों के साथ वहां बारात लेकर पहुंचे लेकिन निकाहनामा सामने आते ही अजीम के होश उड़ गए क्योकि निकाहनामे पर एक 45 वर्षीय महिला का नाम दर्ज था।



वहीं किसी तरह से पंचायत का बहाना बता कर उस 45 वर्षीय महिला को अजीम के साथ विदा कर दिया गया लेकिन अब वह महिला अजीम पर दवाब बना रही है कि अगर उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया तो वह उस पर कानूनी कार्रवाई करेगी। जिसके चलते अजीम अब थाने से लेकर एसएसपी ऑफिस तक चक्कर काट रहा हैं और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा हैं