उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने 11 करोड़ 11 लाख रुपये से भी अधिक का नोटिस भेजा है। जानकारी के मुताबिक़ अलीगढ़ के नौरंगाबाद निवासी योगेश शर्मा ताला बनाने का काम करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि उन्हें 2 वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से मिलती है।

योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी पत्नी आए दिन बीमार रहती हैं, घर की हालत जर्जर है और बिजली का कनेक्शन भी कटा हुआ है। ऐसे में इनकम टैक्स की ओर से मिले 11 करोड़ रूपए के नोटिस ने उन्हें सदमे में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि घर में 100 रूपए भी नहीं है तो 11 करोड़ कहा से दूं।
Add Comment