Home » चार बदमाशों को ढेर कर शहीद हुआ यूपी का ये जाँबाज इंस्पेक्टर
Accidents Crime India News Uttar Pradesh

चार बदमाशों को ढेर कर शहीद हुआ यूपी का ये जाँबाज इंस्पेक्टर

UttarPradeshNews
UttarPradeshNews

यूपी के शामली में एक साथ चार बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक सुनील को पेट में तीन गोलियां लगी थीं जिससे उनकी बड़ी आंत बुरी तरह से डैमेज हो गई थी। आपको बता दें कि मुठभेड़ में जब बदमाश गोलियां बरसा रहे थे, तब भी इंसपेक्टर सुनील के कदम पीछे नहीं हटे थे। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि गोली लगने के बावजूद घायल सुनील बदमाशों से लोहा लेते रहे। यह उन्हीं के साहस का परिणाम है कि मुठभेड़ में चारों बदमाश मारे गए। शहीद STF सुनील कुमार के साहस को आज पूरी पुलिस फोर्स सलाम कर रहा है। सीएम योगी ने इस घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

UttarPradesh