आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कों को गढ्ढामुक्त बनाने के लिए 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। राज्य सरकार ने लक्ष्य पूरा करने के लिए ये अवधि तय की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये हैं कि शारदीय नवरात्रि, दशहरा तथा दीपावली आदि त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेश में आवागमन सामान्य की अपेक्षा अधिक होता है और बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं इसीलिए सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए ये अभियान 10 अक्टूबर तक संपन्न कर लिया जाए। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कहा है कि जब तक राजमार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक किसी से भी टोल टैक्स की वसूली नही की जायेगी।
अब 10 अक्टूबर तक गढ्ढामुक्त होंगी सड़कें
2 months ago
27 Views
1 Min Read
Add Comment