Home » शराबी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ सारी हदें की पार
Crime Uttar Pradesh

शराबी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ सारी हदें की पार

UttarPradesh-LalitpurNews
UttarPradesh-LalitpurNews

एक तरफ जहां देश भर में नवरात्रि के आखिरी दिन पर कन्या पूजन कर बच्चियों से सुखी रहने का आशीर्वाद लिया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक पिता की हैवानियत सामने आई है। जहां उसने अपनी 10 साल की बच्ची को रस्सी से उल्टा लटका कर बेल्ट और थप्पड़ मारे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना बार थाने के धमना ग्राम से तब सामने आयी ज़ब पडोसी नेपुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पिता गोविन्द दास को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया की बच्ची ने चोरी की थी जिस वजह से उसने बच्ची की पिटाई कर दी। वहीं पड़ोसियों का कहना है, कि बच्ची का पिता नशे में बच्ची को आए दिन मारता पीटता है, जिसके निशान बच्ची के शरीर पर साफ तौर से दिखाई दे रहे हैं।

UttarPradesh-LalitpurNews

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts