Home » संभल में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर के कपाट
Uttar Pradesh

संभल में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर के कपाट

UttarPradesh-Sambhalnews
UttarPradesh-Sambhalnews

उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में प्रशासन और पुलिस की बिजली चोरी पकड़ने की संयुक्त कार्रवाई के दौरान लगातार कार्रवाई चल रही है। इस दौरान जब टीम ने अधिकारियों के साथ संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया तो यहां एक पुराना शिव मंदिर होने की जानकारी सामने आई, जिसके कपाट दशकों से बंद थे इसके बाद अधिकारियों ने इस मंदिर को खुलवाया। अंदर जाकर देखा तो उसमें भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्ति थी। जब इसकी पड़ताल की गई तो एक बड़ा खुलासा हुआ। दरअसल, जांच के बाद पता चला की यह मंदिर 46 साल से बंद पड़ा है। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मंदिर के कपाट खुलवाए। बताया जा रहा है कि मुस्लिम इलाके में स्थित यह शिव मंदिर 1978 से बंद पड़ा है और यहां रहने वाले हिंदू 1978 में पलायन कर गए थे, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने यहां पर कब्जा कर लिया था।

UttarPradesh-Sambhalnews