Home » अधिकारियों की छीनी जाएगी नौकरी
Politics Uttar Pradesh

अधिकारियों की छीनी जाएगी नौकरी

UttarpradeshByelections
UttarpradeshByelections

उत्तरप्रदेश में हो रही वोटिंग के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को चेतवानी दी है। उन्होंने कहा कि कई जगहों से फर्जी मतदान होने की शिकायतें मिल रही है, इसकी सूचना चुनाव आयोग को दी गई है। चुनाव आयोग ने आश्वाशन दिया है कि इन बेईमान अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उपचुनाव में सपा की जीत होगी जिसके बाद इन अधिकारियों की नौकरी, पीएफ,पेंशन सब छिन जाएगी। सपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हार के डर से बीजेपी पूरे प्रशासन पर दबाव डाल रही है और मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है। भाजपा चुनाव वोट से नहीं बल्कि खोट से जीतना चाहती है। उन्होंने ये भी कहा कि मतदाता डटे रहें और अपना वोट डाल कर ही लौटें।

Uttarpradeshbyelection