उत्तरप्रदेश में हो रही वोटिंग के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को चेतवानी दी है। उन्होंने कहा कि कई जगहों से फर्जी मतदान होने की शिकायतें मिल रही है, इसकी सूचना चुनाव आयोग को दी गई है। चुनाव आयोग ने आश्वाशन दिया है कि इन बेईमान अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उपचुनाव में सपा की जीत होगी जिसके बाद इन अधिकारियों की नौकरी, पीएफ,पेंशन सब छिन जाएगी। सपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हार के डर से बीजेपी पूरे प्रशासन पर दबाव डाल रही है और मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है। भाजपा चुनाव वोट से नहीं बल्कि खोट से जीतना चाहती है। उन्होंने ये भी कहा कि मतदाता डटे रहें और अपना वोट डाल कर ही लौटें।
अधिकारियों की छीनी जाएगी नौकरी
1 month ago
26 Views
1 Min Read
Add Comment