Home » रसोईघर का बिगड़ा बजट…पहले हरी सब्जी गायब, अब टमाटर पर आई आफत
Industralists Uttar Pradesh

रसोईघर का बिगड़ा बजट…पहले हरी सब्जी गायब, अब टमाटर पर आई आफत

VegetablePrice-HugeIncrease
VegetablePrice-HugeIncrease

VegetablesPriceHuge: आम आदमी को महंगाई का झटका देने में सब्जियां भी पीछे नहीं हट रही हैं। लगातार सब्जियों से बढ़ते भाव से रसोईघर का बजट बिगड़ने लगा है, आलू ,प्याज और टमाटर के भाव इन दिनों आसमान छू रहें हैं। आसमान छूती टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों के कारण लोगों ने हरी सब्जियों से किराना कर लिया है। खुदरा बाजार में जहां आलू की कीमतें 40 रुपए किलो हैं वहीं टमाटर की कीमतें 100 रुपए किलो के पार जा चुकी हैं। यही हाल प्याज और अन्य बाकि हरी सब्जियों का भी है।

आपको बता दें, सब्जियों की कीमतों के बढ़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण बारिश है, बारिश और गर्मी के चलते ही हरी सब्जियों समेत टमाटर आलू की फसल प्रभावित हुई है, वहीं दूसरी तरफ कोल्ड स्टोर की कमी और दूसरे कारण से इनका स्टोरेज प्रभावित हुआ है, जिस कारण फसल खराब हो गई और मार्केट में नहीं जा सकी।
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल टमाटर का प्रोडक्शन 20.4 मिलियन मीट्रिक टन रहा था वहीं प्याज का उत्पादन 30.2 मिलियन मीट्रिक टन और आलू 60.1 मिलियन मीट्रिक टन होने का अनुमान है। ऐसे में भारत टमाटर का सबसे बड़ा और आलू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।