Home » वाराणसी के 115 साल पुराने कॉलेज पर वक्फ बोर्ड ने ठोंका दावा
Uttar Pradesh

वाराणसी के 115 साल पुराने कॉलेज पर वक्फ बोर्ड ने ठोंका दावा

Waqfboard-varanasicollege
Waqfboard-varanasicollege

संसद में वक्फ बिल को लेकर मचे सियासी हंगामे के बीच, अब वक्फ बोर्ड ने वाराणसी के 115 साल पुराने उदय प्रताप कॉलेज पर अपना दावा ठोक दिया है। बोर्ड ने कॉलेज की जमीन पर अपना हक जताते हुए नोटिस जारी किया है। जिसमें कॉलेज की संपत्ति को सुन्नी वक्फ बोर्ड से अटैच होने की बात कही गई है। हालांकि यह दावा बीते 6 साल पहले ही किया गया था, जिसका जवाब भी कॉलेज की तरफ से उसी समय दे दिया गया था, लेकिन वक्फ बिल पर संसद में हो रही बहस के दौरान सुन्नी बोर्ड का यह पुराना दावा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। भोजूबीर तहसील सदर के रहने वाले वसीम अहमद खान ने रजिस्ट्री पत्र भेजकर यह दवा किया है कि कॉलेज छोटी मस्जिद नवाब टोंक की सम्पत्ति है, जिसे नवाब साहब ने छोटी मस्जिद को वक़्फ़ कर दिया था। लिहाजा ये वक़्फ़ की सम्पत्ति है और इसे नियंत्रण में लिया जाना चाहिए। और अगर 15 दिन के अंदर कॉलेज प्रबंधन की तरफ से अगर कोई जवाब नहीं दिया गया तो आपकी आपत्ति फिर नहीं सुनी जाएगी।

Waqfboard-varanasicollege